Nokia 105 (2017) user guide

Skip to main content
All Devices
Download

Nokia 105 (2017)

Download

बैटरी और चार्जर से जुड़ी जानकारी

बैटरी और चार्जर

असली BL-5CB रीचार्जेबल बैटरी के साथ ही अपने डिवाइस का इस्तेमाल करें.

अपने डिवाइस को AC-18 चार्जर से चार्ज करें. चार्जर के प्लग का प्रकार भिन्न हो सकता है.

HMD Global इस डिवाइस के लिए अतिरिक्त बैटरी या चार्जर मॉडल उपलब्ध करा सकता है.

बैटरी और चार्जर की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी

कोई चार्जर या एक्सेसरी अनप्लग करने के लिए प्लग को पकड़ें और खींचें, तार को नहीं.

जब आपका चार्जर उपयोग में न हो तो उसे अनप्लग कर दें. उपयोग में न होने पर भी ऐसे ही छोड़ने से कुछ समय बाद पूरी तरह से चार्ज हुई बैटरी भी डिस्चार्ज होती जाएगी.

बढ़िया प्रदर्शन के लिए बैटरी को हमेशा 59°F से 77°F (15°C से 25°C) के बीच के तापमान पर रखें. तापमान अत्यधिक कम या ज़्यादा होने से बैटरी की क्षमता और लाइफ़टाइम कम हो जाती है. हो सकता है कि गर्म या ठंडी बैटरी वाला डिवाइस कुछ देर तक काम न कर पाए. धातु वाली वस्तुएं बैटरी की धातु वाली पट्टी के संपर्क में आने पर आकस्मिक रूप से शॉर्ट-सर्किट हो सकती है. इससे बैटरी या अन्य वस्तु को क्षति पहुंच सकती है.

बैटरी को आग में डाल कर नष्ट करने की कोशिश न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे फट सकती हैं. स्थानीय अधिनियमों का पालन करें. संभव होने पर रीसाइकल करें. घरेलू कूड़े-कचरे के साथ न फेंकें.

बैटरी को किसी भी प्रकार से खोलने, काटने, मोड़ने, छेद करने या दूसरी तरह से क्षति पहुंचाने का काम न करें. बैटरी लीक होने पर उसके तरल पदार्थ को त्वचा या आंखों के संपर्क में आने न दें. ऐसा होने पर, प्रभावित जगह को तुरंत पानी से धो डालें या डॉक्टर की मदद लें. बैटरी में संशोधन न करें, न ही उसमें कोई बाह्य वस्तु घुसेड़ने की कोशिश करें, या फिर उसे पानी अथवा अन्य तरल पदार्थ में डुबोने या उद्घाटित करने का काम न करें. क्षति होने पर बैटरी फट सकती है.

बैटरी या चार्जर का उपयोग निहित उद्देश्यों के लिए ही करें. सही से उपयोग न करने अथवा स्वीकृति नहीं दी गई या अनुपयुक्त बैटरी या चार्जर का उपयोग करने से आग लगने, विस्फोट होने या अन्य खतरे का जोखिम उत्पन्न हो सकता है और इससे कोई भी स्वीकृति या वारंटी अमान्य हो सकती है. अगर आपको लगता है कि बैटरी या चार्जर क्षतिग्रस्त हो गया है, तो उसका उपयोग जारी रखने से पहले उसे सेवा केंद्र में ले जाएं या फिर अपने फ़ोन डीलर को दिखाएं. कभी भी क्षतिग्रस्त बैटरी या चार्जर का उपयोग न करें. केवल घर के अंदर ही चार्जर का उपयोग करें. बिजली कड़कने पर अपने डिवाइस को चार्ज न करें.

Did you find this helpful?

Useful Links

Software Updates
  • Keys and parts
  • Set up and switch on your phone
  • अपना फ़ोन चार्ज करना
  • कुंजियां लॉक या अनलॉक करना
उत्पाद और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी

Set Location And Language